मधुबनी, नवम्बर 15 -- हरलाखी,एक संवाददाता। भारत-नेपाल के पिपरौन बॉर्डर पर नेपाल से लाए जा रहे 52 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को एसएसबी व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पिपरौन गांव निवासी राजेश कुमार दास व सचिन कुमार दास के रूप में हुई हैं। शनिवार को हरलाखी थाना में कार्रवाई के संबंध में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बेनीपट्टी एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही मधुबनी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। जिसमें एसएचओ हरलाखी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार व पिपरौन एसएसबी कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में एसआई अमित कुमार, शम्भू पासवान सहित अन्...