सीतामढ़ी, जुलाई 12 -- सुरसंड, एक संवाददाता। एएलटीएफ व एसएसबी जवानों ने शुक्रवार को दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही कुल 237 लीटर नेपाली शराब जब्त की है। हालांकि दोनों मामलों में तस्कर फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे ने जानकारी दी कि एएलटीएफ की टीम ने पहली कार्रवाई कोआड़ी पुल के निकट की। जहां एक अनिबंधित टोटो में लादकर 111 लीटर नेपाली शराब लायी जा रही थी। पुलिस को देखते ही तस्कर टोटो छोड़कर फरार हो गया। वहीं दूसरी कार्रवाई सहसराम गांव के समीप की गई, जहां दो साइकिलों पर लादकर 126 लीटर शराब की तस्करी की जा रही थी। एसएसबी जवानों ने शराब और साइकिल जब्त कर ली, लेकिन तस्कर यहां भी भागने में सफल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...