महाराजगंज, जुलाई 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाली शराब की तस्करी कर भारतीय सीमा में दाखिल हुए शराब तस्करों को आधी रात नौतनवा पुलिस ने क्षेत्र के डंडा नदी के पास से मुखबिर की सूचना के बाद दबोच लिया। शराब तस्करों के पास से भारी मात्रा में नेपाली शराब की बरामदगी हुई। पुलिस ने तीन आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर दी है। नेपाल से बड़े पैमाने पर नेपाली शराब की तस्करी भारतीय सीमा में होने की सूचना लगातार अधिकारियों तक पहुंच रही है। इसको लेकर पुलिस तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रही है। मुखबिर की सूचना पर आधी रात को डंडा नदी के पास से जिन तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, वह तीनों नेपाल से शराब खरीद कर भारतीय सीमा क्षेत्र के बाजारों में बेचते हैं। भारतीय देसी शराब के मुकाबले नेपाली शराब की ...