उरई, जनवरी 19 -- उरई। ढाई माह पहले राप्ती सागर एक्सप्रेस में हुई 17 लाख की चोरी की गुत्थी सुलझाने के लिए रेलवे पुलिस ने दिन रात एक कर दिया है। जब से उरई इंस्पेक्टर नागेंद्र सरोज को जांच मिली है, तब से हर बिंदु पर तफ्तीश चल रही है। हाल में ही रेलवे पुलिस को एक और क्यू हाथ लगा है। इससे वारदात से जुडे़ तार नेपाल तक पहुंच गए हैं। हालांकि जांच टीम सक्रिय कर दी गई है। 28 अक्टूबर को 12512 राप्ती सागर एक्सप्रेस के एसी कोच से लखनऊ जा रहे अनुसंधान विभाग के प्राचार्य मनीष व उनकी पत्नी भाग्य श्री के साथ 17 लाख की चोरी हो गई थी। गहने जेवरातों से भरा बैग चोरी चला गया था। पीड़ित का कहना था कि घटना झांसी ललितपुर रेल मार्ग के बीच हुई है। प्राचार्य से जुड़ा मामला होने से रेलवे पुलिस फूक फूक कर कदम हाथ रही है। सर्विलांस से लेकर हर बिंदु पर गौर किया जा रहा है।...