गोरखपुर, जून 26 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के तीन स्टेशन नेपाल सीमा से जुड़ गए हैं। बढ़नी और नौतनवा के बाद अब नेपालगंज भी नेपाल सीमा से जुड़ गया है। बहराइच से नेपालगंज तक ब्रॉड गेज के पूरा हो जाने से अब जल्द ही गोरखपुर से सीधे नेपालगंज तक ट्रेन चलाई जा सकेगी। सीआरएस होते ही बहराइच से नेपालगंज तक जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। करीब 35 किमी लंबाई में बड़ी लाइन (मीटर गेज) बिछाने का काम पूरा हो गया है। इस रूट पर वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस को नेपालगंज तक विस्तार मिल सकता है। नेपाल से सटे एनईआर का यह तीसरा रेलवे स्टेशन होगा जहां से रेल सेवा शुरू हो जाएगी। बहराइच से नेपालगंज के बीच रेल लाइन के आमान परिवर्तन का काम दो चरणों में किया गया है। पहले चरण में बहराइच से नानपारा तक 35.61 किलोमीटर का काम कार्य पूरा हो चुका है। इ...