हिन्दुस्तान ब्यूरो, सितम्बर 9 -- बिहार के मोतिहारी जिले में साइबर ठगों के पास मिले करीब दस लाख जी-मेल अकाउंट का नेपाल कनेक्शन सामने आया है। पुलिस को आशंका है कि यह जी-मेल अकाउंट नेपाल में वैध ऑनलाइन कसीनो और सट्टेबाजी के धंधे के लिए हासिल किए गये। सट्टेबाजी में जोड़ने को लेकर लोगों से उनका ई-मेल अकाउंट, पासवर्ड मोबाइल नंबर वॉटसअप, फेसबुक, यूट्यूब, टेलीग्राम ग्रुप आदि से प्राप्त किया गया। ठगी की काली कमाई को सट्टेबाजी में डाल कर सफेद करने के खेल की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस दूसरे अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है। पासवर्ड सहित यह जी-मेल अकाउंट साइबर ठगों के कंप्यूटर उपकरण व पेन ड्राइव में सुरक्षित रखे मिले थे। पुलिस अब तक यह सत्यापित नहीं कर सकी है कि अपराधी जी-मेल आईडी का इस्तेमाल किस तरह कर रहे थे? आशंका है कि किसी कंपनी की सिक...