महाराजगंज, अप्रैल 12 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय ब्रान की डिमांड इस समय नेपाल से लेकर चाइना तक हो गई है। इसको लेकर सीमा पर तस्कर सक्रिय हो गए हैं। नौतनवा कस्बे के अलग-अलग जगहों पर आधा दर्जन गोदामों में अवैध तरीके से डंप किये जा रहे ब्रान, गेहूं, कपड़ा एवं अन्य सामानों को मौका देख पगडंडी रास्तों के जरिए नेपाल की सीमा में पहुंचा दिया जा रहा है। हालांकि प्रशासनिक टीम ने छापेमारी कर एक-दो गोदामों से बड़ी बरामदगी की है, लेकिन इस धंधे पर पूरी तरह चोट नहीं पहुंच पा रही है। इन दिनों भारत से कपड़ा, गेहूं, चावल के बाद सबसे अधिक ब्रान की मांग बढ़ गई है। अवैध कारोबारी नौतनवा में कई गोदाम बनाकर सामानों को इकट्ठा करते हैं। यहां से धीरे-धीरे पिकअप, ई रिक्शा एवं अन्य साधनों के जरिए नेपाल की सीमा में पहुंचाया रहा है। जानकार बताते हैं कि प्रशासनिक...