बहराइच, अगस्त 19 -- 60 से अधिक हाथी नेपाल के बर्दिया नेशनल पार्क से घुस आए इंट्री केबिन तोड़ दिया और गेट को भी नुकसान बिछिया (बहराइच), संवाददाता। जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के जंगल में नेपाली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। रॉयल बर्दिया नेशनल पार्क नेपाल के जंगली हाथियों का एक बड़ा समूह जंगल में घुस आया है। सोमवार की रात 60 से अधिक संख्या में हाथियों ने घड़ियाल सेंटर के पास तोड़फोड़ की। नावघाट की रेलिंग उखाड़ दी और बोर्ड व सोलर लाइटों के खम्भे उखाड़ दिए। वन विभाग के अधिक पहुंचे हैं । और लोगों को भी अलर्ट किया गया है। दरअसल इन दिनों नेपाली नेशनल पार्क के हाथियों का झुंड कतर्निया रेंज में घुस आया है। इनका मूवमेंट कतर्नियाघाट रेंज व घड़ियाल सेंटर के आसपास बना हुआ है। सोमवार की रात यही हाथियों के झुंड ने उत्पात मचा दिया। नावघाट ...