सीतामढ़ी, जुलाई 16 -- सुरसंड। नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही पांच किलो गांजा को जब्त करते हुये गांधीनगर कैंप के एसएसबी जवानों ने सोमवार की रात भिठ्ठा बाजार के निकट एक बाईक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार जवान सीमा पर पिलर संख्या 300/1 के निकट गश्त लगा रहे थे। इस दौरान तस्कर भिट्ठा थाना क्षेत्र के बिंधी गांव निवासी मो. वकील अंसारी का पुत्र मो. आलम अंसारी नेपाल से गांजा लेकर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। संदेह होने पर जवानों ने उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से कुल 4.9 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है। जवानों ने तस्करी में प्रयुक्त बाईक को जब्त करते हुये बरामद गांजा और तस्कर को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भिट्ठा थाना...