संवाददाता, जून 18 -- नेपाल से निकलने वाली नारायणी नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया है। इससे कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र के भैंसहा घाट पर बना पीपा पुल बह गया है। पुल डूबने से आसपास के करीब आधा दर्जन गांवों के लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। पीपा पुल बह जाने के चलते रेता क्षेत्र के गांवों में रहने वाले लोगों को खड्डा तहसील मुख्यालय तक आने-जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खड्डा रेता क्षेत्र के मरिचहवा, शिवपुर, नारायनपुर, हरिहरपुर और महराजगंज जिले के सोहगीबरवा, शिकारपुर, भोथहा सहित आदि गांवों में लगभग 25 हजार लोग निवास करते हैं। खड्डा तहसील मुख्यालय आने जाने के लिए कोई सुगम रास्ता नहीं होने के चलते भैंसहा स्थित नारायणी नदी पर पीपा पुल लगाया गया था। जिससे रेता क्षेत्र के रहने वाले लोग महज 10 किलोमीटर दूरी तय कर खड्डा आने जाने लगे। पिछले...