पीलीभीत, नवम्बर 2 -- पीलीभीत, संवाददाता। नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आए हाथी ने शनिवार देर रात घर में घुसकर एक ग्रामीण की जान ले ली। हाथी के उत्पाद मचाने से गांव में दहशत है। जंगल के अधिकारियों को सूचना दी गई है। तहसील कलीनगर क्षेत्र के शारदा पार ढकिया तालुके महाराजपुर में बीती रात जंगली हाथियों ने पन्नू नामक 75 वर्षीय व्यक्ति को पटककर मार दिया। यह घटना उस क्षेत्र में हुई है जहां जंगली हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों में इस घटना से दहशत का माहौल है। कलीनगर क्षेत्र में नेपाल की ओर से आने वाले हाथी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। शारदा नदी के पार बसी ढकिया तालुके महाराजपुर गांव की सीमा में फसलों के नुकसान का सिलसिला कई दिनों से जारी है।ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली हाथियों को नियंत्रित करने की मांग की है। वन विभाग पुलिस की टीम...