कन्नौज, जनवरी 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के तिरंगा तिराहे के पास तथागत गौतम बुद्ध विहार जनकल्याण सेवा समिति, कमालपुर ने नेपाल से आए बौद्ध पर्यटकों का सौरिख तिराहा पर पारंपरिक, सादगीपूर्ण और हृदयस्पर्शी ढंग से स्वागत किया। इस अवसर पर समिति की ओर से भोजनदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु और स्थानीय लोग शामिल हुए। कार्यक्रम बुद्ध वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। समिति के पदाधिकारियों ने पुष्पमालाओं से स्वागत कर अंगवस्त्र भेंट किए। अतिथियों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा के दर्शन कर शांति, करुणा, मैत्री और अहिंसा के संदेश को आत्मसात किया। वक्ताओं ने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध का संदेश आज भी समस्त मानवता के लिए प्रासंगिक है। ऐसे आयोजन भारत-नेपाल के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संबंधों को और मजबूत बनाते ...