हल्द्वानी, दिसम्बर 25 -- हल्द्वानी। राधिका ज्वेलर्स शोरूम से सवा करोड़ से अधिक के गहने चोरी होने के मामले में मुख्य साजिशकर्ता बगल की दुकान किराये पर लेने वाला जनकराज ही निकला है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि सब्जी का ठेला लगाने के बहाने नेपाल से आए जनकराज ने हल्द्वानी में रैकी की और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उसके साथ नेपाल का गिरोह शामिल रहा। बीते शुक्रवार की रात मुखानी थानाक्षेत्र के कुसुमखेड़ा में कारोबारी नवनीत शर्मा के शोरूम से सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी हो गई थी। बगल की दुकान से दीवार काटकर वारदात को अंजाम दिया गया था। पीड़ित कारोबारी ने बगल की दुकान किराये पर लेने वाले व्यक्ति और उनके यहां देर रात तक फर्नीचर का काम कर रहे लोगों पर शक जताया है। जो घटना के बाद से फरार हैं। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि अब तक की ...