किशनगंज, जुलाई 16 -- चार नेपाली नागरिकों ने किसान पर किया हमला चार नेपाली नागरिकों ने किसान पर किया हमला ठाकुरगंज। एक संवाददाता नेपाल से आए चार युवकों ने मंगलाव को एक स्थानीय किसान पर धारदार हथिार से हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब चारों नेपाली युवक खेत के रास्ते गलगलिया प्लेटफार्म की ओर जा रहे थे। ईदगाह टोला गांव निवासी जबीर आलम का किसान पुत्र अरमान अपनी खेत में घास काट रहा था। अरमान ने युवकों से पूछा कि वे सड़क के बजाय खेत से होकर क्यों गुजर रहे हैं, जिसको लेकर बहस शुरू हो गई। जब किसान ने यह सवाल उठाया कि वे बार-बार इसी रास्ते से क्यों आते हैं। तो उनमें से एक युवक ने किसान का कछिया (घास काटने वाला हथियार) छीन लिया और उसकी गर्दन पर वार करने की कोशिश की। किसान ने किसी तरह खुद को बचाया। लेकिन इस हमले में उसकी हथेली और उंगली पर चोट आ गयी...