बनबसा, नवम्बर 16 -- भारत-नेपाल सीमा से 80 मीटर दूर बनबसा में पूर्व सैनिक के घर में घुसे सात-आठ बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति से हाथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की। नकदी और लाखों के सोने-चांदी के आभूषण लूट ले गए। महिला के कानों से कर्णफूल भी नोंच लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने लोहे के रॉड और धारदार हथियार से वार किए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ तेज कर दी है। पुलिस के मुताबिक, ग्राम सभा गुदमी के लाटाखेत भैंसाभोज में रहने वाले सेना से रिटायर 63 वर्षीय भीम सिंह गोवाड़ी ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात साढ़े 12 बजे के करीब उनके घर में पीछे की तरफ से सात-आठ नकाबपोश बदमाश घुस आए। घर में वह और उनकी 60 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी सो रहे थे। दोनों ने शोर मचाया और विरोध किया तो बदमाशों ने हथियारों से कई वार किए। बदमाशों ने दो...