किशनगंज, दिसम्बर 28 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता। कुर्लीकोट थाना क्षेत्र की पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार की देर रात नेपाल सीमा क्षेत्र झाला के पास से 15 लीटर नेपाली देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। कुर्लीकोट थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झाला गांव का निवासी नेपाल से अवैध शराब लेकर आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी झाला बीओपी की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान नेपाल सीमा पार कर जैसे ही युवक झाला बस्ती में प्रवेश किया, टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान झाला बस्ती निवासी लखन मुर्मू के रूप में की गई है। उसके पास से दो गैलन में कुल 15 लीटर नेपाली देशी शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तह...