नई दिल्ली, अगस्त 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। स्पेशल सेल ने नेपाल सीमा से देश के मोस्ट वांटेड हथियार तस्कर सलीम पिस्टल को गिरफ्तार किया है। सलीम पर देश के कई गैंगस्टरों को आधुनिक और विदेशी हथियारों की तस्करी करने का आरोप है। करीब 5 साल पहले दिल्ली पुलिस ने उसे 26 विदेशी पिस्टल और 800 कारतूस के साथ पकड़ा था, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद वह विदेश भाग गया था। दिल्ली के जाफराबाद निवासी सलीम अहमद को अपराध की दुनिया में सलीम पिस्टल के नाम से जाना जाता है। स्पेशल सेल अब उससे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, सलीम पिस्टल ने ही पहली बार भारत में तुर्किये की बनी जिगाना पिस्टल की तस्करी शुरू की थी। इसमें बुलंदशहर के खुर्जा के दो भाई रिजवान और कुर्बान ने इसकी मदद की थी। पांच-छह साल पहले ये तीनों नेपाल के रास्ते ...