लखनऊ, मई 4 -- सरकारी जमीनों पर बने मदरसे व ईदगाह ढहाए गए बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, पीलीभीत, बहराइच और लखीमपुर में हुई कार्रवाई लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नेपाल सीमा से सटे छह जिलों में रविवार को भी अवैध धार्मिक स्थल व मदरसों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 80 अवैध मदरसों पर कार्रवाई हुई। साथ ही सरकारी जमीनों पर बने ईदगाह व मदरसे ढहा दिए गए। कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती के आगे किसी की एक नहीं चली। श्रावस्ती में जमुनहा तहसील के मदरसा रिजविया गौसिया उलूम खलीफतपुर, मदरसा दारुल उलूम गरीब नवाज रजा ए मुस्तफा इमलिया करनपुर, मदरसा इस्लामिया अरबिया तलिमुल कुरआन कुंडा को ध्वस्त कर दिया गया। इसी तरह भिनगा तहसील के मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत गौसे आजम बन्ठिहवा, तहसील इकौना के मदरसा इस्लामिया चिन्तयो गरीब नवाज अ...