लखनऊ, अप्रैल 30 -- अवैध निर्माण के खिलाफ तेज हुई कार्रवाई पांचवे दिन कई टीमों ने एक साथ कार्रवाई की लखनऊ, प्रमुख संवाददाता नेपाल सीमा से सटे जिलों में प्रशासन और पुलिस ने बुधवार को भी बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासन ने मदरसों में कई गड़बड़ियां पकड़ी, फिर इन्हें सील कर दिया गया। इसी तरह अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया गया। राजस्व की टीम ने कई लोगों को नोटिस भी दिया। सरकारी जमीन पर बने धार्मिक स्थलों को भी गिरा दिया गया। प्रशासन ने पांचवें दिन कई टीमों के साथ कार्रवाई शुरू की। श्रावस्ती में चार मदरसों को सील कर दिया। ये मदरसे बिना मान्यता के चल रहे थे। नेपाल सीमा के 15 किमी. के दायरे में अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण को हटा दिया गया। इस जिले में अब तक 36 मदरसों को सील किया जा चुका है। पीलीभीत में नेपाल सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटा दिया गया। य...