चम्पावत, जून 25 -- नेपाल सीमा से लगा इलाका सोलर पावर प्लांट से जगमग होगा। क्षेत्र के विद्युत बाधित अस्पतालों, स्कूलों और चौकियों में सोलर पावर प्लांट लगेगा। इसके लिए 59.40 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। प्लांट लगने से सीमांत क्षेत्र के संस्थानों में बिजली आपूर्ति हो सकेगी। चम्पावत जिले के नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र के लोगों बिजली की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए जिला योजना में 60 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। स्वीकृत रकम से सीमांत क्षेत्र के बिजली विहीन स्कूलों, अस्पतालों, थाना व चौकियों में सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। सीमांत क्षेत्र के कोट केंद्र जूनियर हाईस्कूल समेत चार अन्य प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय, छह पुलिस चौकियों को पावर प्लांट से जोड़ा जाएगा। पावर प्लांट लगने से इन संस्थानों में नियमित बिजली आपूर्ति हो सकेगी। अब तक इन ...