किशनगंज, सितम्बर 14 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में हाल ही में हुए उपद्रव और सरकार परिवर्तन के बाद भारतीय सीमा पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है। एसएसबी जवानों ने एहतियातन सीमा को पूरी तरह सील कर दिया था, लेकिन अब हालात सामान्य होते ही धीरे-धीरे नेपाली नागरिकों को भारतीय सीमा में प्रवेश की अनुमति दी जाने लगी है। हालांकि प्रवेश के लिए उन्हें अपनी पहचान साबित करनी पड़ रही है। एसएसबी अधिकारी उनके नेपाली परिचय पत्र के साथ नाम, मोबाइल नंबर और प्रवेश करने वालों की संख्या दर्ज कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि भद्रपुर के भंसार को जेएनजी विद्रोह के बाद से बंद कर दिया गया था, जिससे भारतीय सीमा में चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित था। अब संभावना जताई जा रही है कि सोमवार से भंसार को पुन: बहाल किया जाएगा और चार पहिया वाहनों ...