किशनगंज, सितम्बर 15 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। नेपाल में स्थिति में तेजी से सुधार हो रही है और इसका असर सीमावर्ती ईलाकों में भी देखने को मिल रहा है।रविवार को दिघलबैंक हाट के दिन एकबार फिर से दिघलबैंक बाजार में रौनक देखने को मिला जब सीमा से सटे नेपाल के लोग अपने दिनचर्या के सामानों के लिए दिघलबैंक बाजार में आते देखे गये।बाबजूद भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी व सीमावर्ती थाने की पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है।हर आने जाने वाले का कराई के साथ जांच किया जा रहा है।बिना पहचान पत्र के किसी को भी सीमापार आने जाने नहीं दिया जा रहा है।केवल विशेष आवश्यकता वाले लोगों को हीं आवाजाही करने दिया जा रहा है।सीमा पर जांच के दौरान लंबी लंबी कतारें देखी जा रही है। गौरतलब है कि नेपाल में बिगड़े हालात के दौरान नेपाल के अलग-अलग जेलों से कैदियों के फरार होने की घटना...