चम्पावत, दिसम्बर 24 -- लोहाघाट। नेपाल सीमा से लगे जीआईसी दशलेख में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नौ विद्यालयों के 164 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। । प्रभारी प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र जोशी के दिशा निर्देशन पर मास्टर ट्रेनर भरत गुसाईं, एसडीआरएफ के सब-इंस्पेक्टर बहादुर सिंह बजेठा और हेड कांस्टेबल राम सिंह धौनी ने छात्र-छात्राओं को बाढ़, भूकंप, भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के उपाय सिखाना तथा प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बताया। आपदा के दौरान स्वयं, परिवार और पालतू पशुओं की सुरक्षा के लिए जरूरी सावधानियां बताई गईं। उन्होंने भूस्खलन व बाढ़ में बरती जाने वाली सतर्कता, भूकंप से बचाव के तरीके, प्राथमिक उपचार, सीपीआर तकनीक और घायल व्यक्ति को सुरक्षित स्थानांतरित करने की विधियां शामिल थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...