सिद्धार्थ, दिसम्बर 6 -- बढ़नी। अयोध्या में बाबरी ढांचा के छह दिसंबर 1992 के दिन गिराए जाने के दिवस की देखते हुए नेपाल सीमा से सटे बढ़नी कस्बे में एवं बॉडर पर तैनात एसएसबी अलर्ट मोड पर है,सीमा पर आने जाने वालों की संघनता से तलाशी एवं जांच किया जा रहा है। आने जाने वालों की इंट्री की जा रही है। जवान संदिग्धों पर नजर रखे हुए है,बॉडर पर चप्पे चप्पे पर निगरानी की जा रही है, नो मेंस लैंड के नजदीक एसएसबी मेन चेक प्वाइंट के अलावा खुली सीमा पर नजर रखी हुई है। सीमा पर एसएसबी के डॉग स्क्वायड भी जांच में लगे हुए है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि संवदेनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी रखी जा रही है। संदिग्धों की पहचान करके उन पर भी प्रशासन की नजर है। इसके अलावा आने जाने वालों वाहनों को भी चेक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...