श्रावस्ती, मई 24 -- श्रावस्ती,संवाददाता। इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं संभावित आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एसपी व एसएसबी तथा नेपाल एपीएफ ने संयुक्त गश्त किया। इसके साथ ही बिना जांच के किसी को भी आने और जाने पर सख्त पाबंदी लगाने का निर्देश दिया। अधिकारियों की ने आने जाने वाले लोगों के पहचान पत्रों की जांच की। इस दौरान सुरक्षा बलों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। इस दौरान सुइया बॉर्डर के सीमावर्ती क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग की। स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा। वहीं हेमपुर चेकपोस्ट पर भी संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बॉर्डर एरिया में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थलों की भी ...