किशनगंज, जून 22 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। विश्व योग दिवस के अवसर पर ठाकुरगंज में पदस्थापित एसएसबी 19वीं बटालियन के जवानों ने बटालियन के सेनानायक स्वरंजित शर्मा की दिशा निर्देश पर बटालियन मुख्यालय के साथ नेपाल सीमा पर तैनाद बीओपी में भी योग दिवस मनाया गया । योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बटालियन के सेनानायक स्वर्ण जीत शर्मा ने बताया कि योग शरीर, मन और आत्मा को एकाग्रचित्त करने का वह प्रभावी माध्यम है। जिससे न सिर्फ शरीर बल्कि मस्तिष्क भी स्वस्थ होता है। यह विश्व को भारत द्वारा दी गई एक अमूल्य धरोहर है। योग' पूरे विश्व में लोगों की जीवन शैली बन चुका है। साथ ही साथ प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर अब्दाली के द्वारा भी प्रखंड और आंचल कर्मियों के साथ योग दिवस मनाकर शपथ ली गई। वहीं नगर के भारतीय जनता पार्टी की नगर अध्यक्ष...