चम्पावत, मई 10 -- नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी पैनी नजर बनाए हुए हैं। पूर्णागिरि से पंचेश्वर तक पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। साथ ही नेपाल को होने वाली आवाजाही करने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है। चम्पावत जिले से लगने वाली 90 किमी लंबी नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी की टीम लगातार नजर रख रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के बाद से सीमा पर पुलिस और एसएसबी ने सतर्कता बढ़ा दी है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि पूर्णागिरि से पंचेश्वर तक जिले की सीमा में पुलिस और एसएसबी जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। इस क्षेत्र में अवैध रास्तों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा टनकपुर और बनबसा से नेपाल आवाजाही करने वालों को सघन तलाशी के बाद से ही आगे जाने दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...