श्रावस्ती, मई 8 -- श्रावस्ती, संवाददाता। ऑपरेशन सिन्दूर के तहत भारत-नेपाल सीमा पर आपाताकालीन को मद्देनजर शासन की ओर से श्रावस्ती को नए दो पहिया पीआरवी वाहन आवंटित किया गया है। जिसके तहत जिले के डायल 112 के बेड़े में नौ नई बाइकें शामिल हुई हैं। इससे सीमावर्ती इलाकों में गश्त व भ्रमण में कर्मियों को सहूलियत मिलेगी। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया व नोडल 112 अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने शासन से आवंटित नौ दो पहिया पीआरवी वाहनों को एसपी कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन थाना सिरसिया व थाना मल्हीपुर क्षेत्र के इंडो-नेपाल बार्डर पर निरंतर गश्त, त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करने के साथ ही सतर्क निगरानी के उद्देश्य से संचालित होंगे। एसपी ने बताया कि यह पीआरवी वाहन जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, वायरलेस संचार व्यवस्था, बॉडी वॉर्न...