बहराइच, सितम्बर 11 -- रुपईडीहा (बहराइच)। नेपाल में उपद्रव के बाद गुरुवार को दिन भर पड़ोसी जिलों में शांति बनी रही लेकिन शाम चार बजे कैदियों ने बांके जेल में उपद्रव कर दिया। जेल के अंदर आग लगा दी। नेपाली सेना, आर्म्ड फोर्स और कैदियों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। इसमें कुछ कैदियों के घायल होने की खबर है। उन्हें जेल से बाहर एम्बुलेंस से किसी अस्पताल ले जाते देखा गया है। उसे नेपालगंज स्थित भेरी अस्पताल भेजा गया है। जेल को भारी संख्या में नेपाली सेना ने चारों ओर से घेर लिया है। नेपाल में बॉर्डर पर एपीएफ व भारतीय क्षेत्र में एसएसबी सहित पीएसी जवान तैनात हैं। ये जवान बेहद सक्रियता से छानबीन कर रही हैं। उधर, भारत से जुड़े नेपाली जिलों में दिन भर शांति बनी रही। नेपाली शहर नेपालगंज में कर्फ्यू समाप्त हुआ, वैसे ही धीरे धीरे लोगों की गतिविधियां बढ़ीं। परंत...