श्रावस्ती, सितम्बर 9 -- श्रावस्ती,संवाददाता। पड़ोसी देश नेपाल में हो रही हिंसा को लेकर भारत के सुरक्षा बल भी सतर्क हो गा है। सीमा की सुरक्षा के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है। जिले के आला अधिकारी भी नेपाल सीमा पर गश्त कर रहे हैं। वहीं बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को भारत में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। नेपाल में पिछले तीन दिनों से हिंसा चल रही है। जिसे देखते हुए श्रावस्ती प्रशासन भी सतर्क हो गया है। श्रावस्ती की करीब 62 किलोमीटर सीमा नेपाल से लगती है। लेकिन कोई व्यापारिक मार्ग नहीं है। केवल सुइया मार्ग से ही लोग सड़क मार्ग से भारतीय सीमा से नेपाल में जाते और आते हैं। इसके अलावा दर्जनों पगडंडी रास्ते हैं जिससे होकर नेपाली लोग भारतीय बाजारों में सामान की खरीदारी करने आते हैं। जबकि श्रावस...