बहराइच, मई 9 -- बहराइच, संवाददाता। पाकिस्तान के साथ मौजूदा संवेदनशीलता के दृष्टिगत कड़ी चौकसी बरती जा रही है। बार्डर पर गश्त बढ़ा दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह देर रात निकले और भारत पेनाल सीमा पर जायजा लिया है। भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल, पुलिस बल व वन विभाग टीम के साथ थाना मोतीपुर क्षेत्रान्तर्गत चकिया स्थित नेपाल सीमा पर विशेष अभियान चलाया। भारत-नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्र मे संयुक्त रूप से संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करते हुए पैदल गश्त की गयी। सीमा क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति का गहन निरीक्षण किया । नेपाल सीमा से लगे संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए । गश्त के दौरान सीमा पर स्थित संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन से गहन निगरानी व आने-जाने वाले व्यक्ति व वाहनों की स...