भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एक तरफ जहां सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है वहीं आतंकियों के स्लीपर सेल पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। घटना के बाद डीजीपी विनय कुमार ने भागलपुर सहित राज्य के सभी जिलों को सतर्कता बरतते हुए उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है। सीमावर्ती जिलों खासकर भारत-नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश उन्होंने दिया है। इसको लेकर सीमा सशस्त्र बल के चौकियों के साथ समन्वय बनाकर कड़ी नजर रखने को कहा गया है। निरोधात्मक कार्रवाई भी शुरू की गई है। संदिग्धों और स्लीपर सेल से जुड़े आतंकी और उन्हें पनाह देने वालों की पहचान की जाएगी। जिलों के पुलिस कप्तान खुद कर रहे मॉनिटरिंग डीजीपी ने सभी जिलों के एसएसपी/एसपी को खुद सुरक्षा की मॉनिटरिंग करने और कार्रवाई पर नजर रखने को कहा है। आतंकवाद...