चम्पावत, मई 9 -- टनकपुर से लगी नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त पेट्रोलिंग की जा रही है। पुलिस और एसएसबी के जवान सीमा क्षेत्र पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। बनबसा और टनकपुर में नेपाल आवाजाही करने वालों की तगड़ी जांच की जा रही है। पाकिस्तान पर अटैक किए जाने के बाद से चम्पावत जिले से लगी नेपाल सीमा पर सख्ती कर दी गई है। चम्पावत जिले में 90 किमी क्षेत्र में नेपाल सीमा लगती है। इसी को देखते हुए पुलिस और एसएसबी ने सतर्कता बढ़ा दी है। टनकपुर और बनबसा में पुलिस और एसएसबी के जवान नेपाल सीमा पर होने वाली आवाजाही कड़ी नजर रखे हुए हैं। हर आने जाने वाले की तलाशी ली जा रही है। पूर्णागिरि के दर्शन के बाद नेपाल के ब्रह्मदेव स्थित सिद्ध बाबा मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों को भी चेकिंग के बाद ही आवाजाही करने दी जा रही है। इधर टनकपुर से पंचेश्वर की तरफ ल...