किशनगंज, जुलाई 9 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19 वीं बटालियन व ठाकुरगंज पुलिस की संयुक्त टीम कार्रवाई में कामयाबी हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर नगर के प्याज पट्टी से 45 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है। यह कार्रवाई एसएसबी नावडुब्बा जी कंपनी इंचार्य इंस्पेक्टर सुनील कुमार व ठाकुरगंज थाने की अपर थानाध्यक्ष विनिता कुमारी के नेतृत्व में संध्या चार बजे की गई है। हालांकि इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है। संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि नगर के प्याजपट्टी के एक भवन के समीप बड़ी मात्रा में शराब तस्कर शराब सप्लाई करने के फिराक में है।जिसके बाद संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थल के आसपास छापेमारी की गई। छापेमारी क्रम में एक भवन के समीप उगे जंगल झाड़ी में संदिग्ध अवस्था बोरा व मछली का ट्रे रखा देखा गया।जिसके...