किशनगंज, जुलाई 7 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने रविवार की सुबह अज्ञात तस्कर द्वारा नेपाल से भारत की ओर तस्करी के नियत से लाये जा रहे 4 मवेशियों को जब्त किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर बॉर्डर पीलर संख्या 154 के समीप से भारतीय सीमा क्षेत्र के अंदर से की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पैंकटोला बीओपी के जवान नेपाल सीमा पर नाका लगाए हुए थे। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा तस्करी के उद्देश्य से मवेशियों को खुली सीमा पार करा कर भारतीय क्षेत्र की ओर लाया जा रहा था, तभी जवानों पर नजर पड़ते ही अज्ञात तस्कर मवेशियों को छोड़ नेपाल की ओर भाग गया। जिसके बाद मौके से जवानों ने सभी चार मवेशियों को जब्त कर लिया। जब्त मवेशियों को निकटवर्ती थाना पुलिस को सुपुर्द कर अज्ञात तस्कर के वि...