बहराइच, मई 6 -- नानपारा(बहराइच)। सीमा सुरक्षा बल की वर्दी में दो संदिग्ध युवकों को एसएसबी के जवानों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों को कड़ी सुरक्षा में थाने में रखा गया है। एजेंसिया जांच में जुटी हैं। युवक पड़ोस के गांव के रहने वाले हैं। मंगलवार की दोपहर बच्चों को एसएसबी के बच्चों को विद्यालय से कैंप ले जा रहे बस चालक सुनील कुमार व बस कंडक्टर देवेंद्र गौतम ने हाड़ाबसहरी के नहर के पास एसएसबी की ड्रेस में दो संदिग्ध युवकों को देखा। दोनों युवक एसएसबी ड्रेस के साथ बुलेट व डंडा लिए हुए थे। जवानों को आशंका होने पर पूछताछ करते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किया। राहगीरों की सूचना पर नानपारा पुलिस भी पहुंच गई। युवकों को पकड़ लिया। थाना रुपईडीहा के ग्राम पंचायत मधुबन क़े हथमरवा निवासी राजा बाबू व अनीस बहराइच जा रहे थे। ग्राम प्रधान इसराइल ने ब...