बहराइच, जुलाई 4 -- बहराइच, संवाददाता। सत्र न्यायाधीश सत्येन्द्र कुमार की कोर्ट पर शुक्रवार को भारत नेपाल सरहद पर प्रतिबंधित आरटी सेट के साथ गिरफ्तार सातो आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने कुछ शर्तो के साथ इनकी जमानत याचिका पर सुनवाई कर रिहाई के आदेश दिए गए। वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार जायसवाल ने बताया कि एसएसबी रूपईडीहा बार्डर पोस्ट पर 27 जून की रात 8:40 बजे नेपाल से आ रहे कार महाराष्ट्र के पुणे कोंकणे बस्ती निवासी बिलाल अहमद रेहान शेख, शेरखान चाल निवासी मोहम्मद मुस्लिम, मुनीर शेख, ठाणे जिले के साईनाथ बसई नगर निवासी तेंमेश्वर भोंदवे, उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मोह बजदारान निवासी अचलेश कुमार, कुशीनगर के पतरहवा थाने के सुमाही खुर्द निवासी शंकर पांडेय, बहराइच जिले के देहात कोतवाली के रसूलपुर दरहट सराय जगना के छांगुर को गिरफ्त...