पीलीभीत, मई 3 -- पूरनपुर, संवाददाता। नेपाल सीमा पर पुलिस को एक युवक अचेतावस्था में पड़ा मिला। युवक को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। यहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक की शिनाख्त उत्तराखंड के एक गांव के रहने वाले के रूप में की है। सूचना पर सीएचसी पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुक्रवार की रात रमनगरा पुलिस चौकी को सूचना मिली कि गांव सुंदरनगर के आंगनवाडी केंद्र के पास एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची ने शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। एंबुलेंस से उसे पहले माधोटांडा सीएचसी लाया गया। यहां से पूरनपुर सीएचसी भेज दिया गया। सीएचसी में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। सीएचसी से सूचना मिलने के बाद रमनगरा पुलिस चौकी के दरोगा सुनील कुमार ...