मधुबनी, मई 10 -- जयनगर,एक संवाददाता। भारत- पाक के बढ़ते तनाव के बीच इंडोनेपाल बॉर्डर हाई अलर्ट पर है। बॉर्डर पर 24 घंटे पेट्रोलिंग चलायी जा रही है। केंद्र व राज्य सरकार निर्देश के आलोक में एसएसबी के जवान बॉर्डर पर पैनी नजर लगाये है। नाईटविजन सिस्टम व थर्मल इमेजिंग दूरबीन से रात्रि को विशेष निगाहवानी रखी जा रही है। ताकि कोई संदिग्ध व असमाजिक तत्व बॉर्डर से अवैध इंट्री व निकासी न कर सके। हरेक बीओपी पर डीएसएमडी यानि डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से सभी आनेजाने वालो की गहन जांच की जाती है। आने जाने वालो की आईडीप्रुफ का विधिवत वेरिफिकेशन एप द्वारा कर आने जाने दिया जा रहा है। साथ ही वाहनों को एम परिवहन एप से वेरिफिकेशन किया जाता है। ताकि कोई भी संदिग्ध व असमाजिक तत्व इधर से उधर या उधर से इधर आवागमन न कर सके। बॉर्डर अतिरिक्त जवानो को चौकसी में लगाया गय...