अररिया, सितम्बर 6 -- इस योजना पर 135 करोड़ रुपये की आएगी लागत अररिया जिले के लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष लाभ सीमावर्ती व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, पर्यटन के अवसर विकसित होंगे स्थानीय लोगों को रोज़गार के नये अवसर मिलेगा अररिया,निज संवाददाता सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढांचा कोष योजना के तहत बिहार सरकार से अनुशंसित आठ जिलों की कुल 10 परियोजनाओं की मंज़ूरी दी है। इसकी कुल लागत 675 करोड़ रुपये है। इस संबंध में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि भारत सरकार द्वारा इतनी बड़ी राशि की स्वीकृति देना प्रधानमंत्री की बिहार को विकसित प्रदेश की पंक्ति में शामिल करने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। वहीं मंत्री नितिन नवीन ने इन योजनाओं की राशि की स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।मंत्री नि...