हिन्‍दुस्‍तान टीम, मई 7 -- नेपाल सीमा से लगे सरकारी जमीनों पर बने मदरसों को लेकर बहराइच और श्रावस्ती जनपद में कार्रवाई का सिलसिला जारी है। मंगलवार को प्रशासन ने दोनों जनपदों में चार मदरसों के भवनों को बुलडोजर से ढहा दिया। खाली जमीन को राजस्व विभाग ने कब्जे में ले लिया है। दोनों जनपदों में 42 मदरसे प्रशासन ने चिह्नित किए हैं जो सरकारी जमीनों पर बने हुए हैं। श्रावस्ती में 18 मदरसे सील भी किए गए हैं। बहराइच संवाद के अनुसार भारत-नेपाल सीमा से लगे 10 किलोमीटर क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण की तीन विभागों की संयुक्त टीमें जांच कर रही हैं। अब तक 24 से अधिक मदरसे खलिहान, खेल मैदान व सरकारी जमीनों पर बिना अनुमति के बने पाए गए हैं। इनमें नौ मदरसों को सील किया गया था। जिन पर अब बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। रुपईडीहा के जैतापुर, बन...