लखीमपुरखीरी, मई 12 -- पलियाकलां/गौरीफंटा। भारत-नेपाल की सीमा में सुरक्षा में कोई ढील नहीं दी जाएगी बल्कि सुरक्षा को और कड़ा किया जाएगा। एसएसबी के साथ ही पुलिस भी ऑपरेशन कवच के तहत सीमा क्षेत्र में वॉच टावर बनाएगा और बैरक भी तैयार करेगा। यही नहीं, सीमा क्षेत्र में निगरानी व गश्त में कोई कमी नहीं होगी। सशस्त्र सीमा बल 39वीं वाहिनी ने पुलिस व नेपाली सुरक्षा कर्मियों के साथ बार्डर क्षेत्र में संयुक्त गश्त कर रही है। इस दौरान टीम ने जंगल, नदी-नालों के रास्तों पर आने जाने वाले नागरिकों की आईडी चेक करने के बाद उन्हें आगे जाने दिया। उधर, गौरीफंटा बार्डर पर भी एसएसबी ने पुलिस बल के साथ बार्डर क्षेत्र में गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। खीरी जिले से जुड़ी नेपाल की 140 किलोमीटर की खुली सीमा है। इसकी सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था की ज...