बलरामपुर, मई 27 -- जरवा, संवाददाता। इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने देर शाम सोमवार को इंडो-नेपाल कोइलाबास बॉर्डर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीमा क्षेत्र की विभिन्न चेक पोस्टों पर पहुंचकर सुरक्षा बलों की तैयारियों की समीक्षा की। एएसपी ने पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में पैदल गश्त भी किया। गश्त के दौरान सीमा से लगे गांवों में भ्रमण कर स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया और उनकी समस्याएं भी सुनी गईं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत भारत-नेपाल के बीच आवागमन करने वाले व्यक्तियों और वाहनों की कड़ी निगरानी और गहन चेकिंग की जा रही है। उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को सतर्...