सिद्धार्थ, मार्च 19 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। बढ़नी कस्बे से सटे कृष्णानगर में नेपाल सशस्त्र पुलिस बल की टीम ने सीमा शुल्क चोरी करके भारत से लाई गई 15 लाख रुपये मूल्य की सिगरेट जब्त की है। कृष्णानगर नगरपालिका-2 में बैरियर चेक पोस्ट पर जांच करते समय जवानों ने काठमांडू जा रहे एक वाहन को रोका। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में सिगरेट बरामद हुई। बरामद सिगरेट की कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है। सशस्त्र पुलिस सहायक निरीक्षक गगन बालामी ने बताया कि भारत से नेपाल एक बस में रख कर लाई जा रही सिगरेट बरामद की गई है। बरामद सिगरेट की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। कार्रवाई के लिए कृष्णानगर सीमा शुल्क कार्यालय को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...