अररिया, नवम्बर 29 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारत से लगी नेपाल सीमा पर नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने अपने प्रमुख सीमा चौकियों पर वरिष्ठ एसएसपी की तैनाती की है। नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के इस निर्णय के पीछे सीमा पर बदल रही सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने और तस्करी को रोक कर राजस्व बढ़ाना है। इसके लिए नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के काठमांडू स्थित मुख्यालय से विशेष दिशा निर्देश जारी किया गया है। इसके अंतर्गत सीमा चौकियों पर तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को सशस्त्र पुलिस बल नेपाल के संभागीय मुख्यालय के साथ आवश्यक समन्वय में निर्दिष्ट इकाइयों में नियुक्त किया जाएगा और वे सशस्त्र पुलिस बल के महानिरीक्षक सचिवालय को दैनिक और साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। सशस्त्र पुलिस बल मुख्यालय से मिली जानकारी अनुसार एसएसपी दिग्विजय सुबेदी को जोगबनी सीमा के रानी ...