नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- अक्सर लोगों को लगता है कि फॉरेन ट्रिप बहुत महंगी होती है और ये हर किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन अगर आप सोचते हैं कि विदेश घूमने के लिए लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं, तो अब ये सोच बदलने का समय है। क्योंकि सिर्फ 30,000 रुपये में भी आप एक शानदार इंटरनेशनल ट्रिप का मजा ले सकते हैं। जी हां, भारत से कुछ ही घंटे की दूरी पर मौजूद एक खूबसूरत देश- 'ओमान (Oman)', जहां आप समुद्र की गहराइयों से लेकर रेगिस्तान की सुनहरी रेत तक, सब कुछ एक ही सफर में देख सकते हैं। यह देश ना केवल सुंदर है, बल्कि बेहद सस्ता और इंडियन टूरिस्ट के लिए काफी कंफर्टेबल भी है। यहां की फ्लाइट्स भी इतनी किफायती हैं कि कभी-कभी मात्र 4200 रुपये में टिकट मिल जाती है। तो चलिए जानते हैं ओमान देश के ट्रैवल से जुड़ी कुछ इंटरेस्टिंग बातें -ओमान- एक देश, कई अनु...