किशनगंज, मई 11 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों में गश्त तेज कर दी गयी है। सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी के साथ साथ बिहार पुलिस महकमा भी पूरी तरह से चौकस होकर हर गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है। इस क्रम में पुलिस कप्तान सागर कुमार के द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में पाठामारी थाना एवं कोढ़ोबाड़ी थाना पुलिस के द्वारा एसएसबी व नेपाल के एपीएफ के साथ शनिवार को संयुक्त रूप से सीमावर्ती इलाकों में गश्ती अभियान चलाया गया। इस दौरान दोनों देशों की सीमा पर सुरक्षा, अवैध घुसपैठ की रोकथाम, मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम, आपसी समन्वय एवं संचार व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी। इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ-साथ एसएसबी व नेपाल के सुरक्षा जवान सहित अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...