मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी व लूट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों से 29 महंगे मोबाइल बरामद किए। इनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए है। आरोपी मोबाइलो को नेपाल व बांग्लादेश में बेचते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 1 दिसम्बर को सचिन संघल निवासी कल्याणपुरी लक्ष्मण विहार ने तहरीर दी थी। उसने बताया कि अज्ञात आरोपी ने उसका मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। देर रात नई मंडी कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने टीम के साथ एटूजेड तिराहे से फराज उर्फ कांचा निवासी गुदडी बाजार शहर कोतवाली मेरठ और सुहैल निवासी मकबरा पुलिस स्टेशन रेलवे रोड जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया है। गिरोह का बदमाश महफूज निवासी रश...