सीतामढ़ी, मार्च 7 -- सुरसंड। भारत से नेपाल तस्करी कर ले जाये जा रहे लगभग एक लाख रुपये मुल्य के कीमती कपड़ों को भिट्ठा एसएसबी कैंप के जवानों ने बुधवार को दो बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी जवान सीमा पर पिलर संख्या 300/6 (4) के निकट गश्त लगा रहे थे। इस दौरान भिट्ठा थाना क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठा गांव निवासी नागे मुखिया के पुत्र राजकुमार व सुरसंड थाना क्षेत्र के बनौली वार्ड संख्या आठ निवासी दीनानाथ प्रसाद के पुत्र कुंदन कुमार बाइक पर कपड़ा की गठरी लादकर भारतीय क्षेत्र से नेपाली क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास करते दिखा। जवानों ने दोनों बाइक को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर इन दोनों तस्कर के बाइक पर लदी 179 पीस कीमती फैंसी साड़ी, रेडीमेड का एचडी शमीमा ड्रेसेज 85 पीस, शाहिद ड्रेसेज 113 पीस व रुबीना ड्रेस...