महाराजगंज, नवम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत से नेपाल को बड़े पैमाने पर खाद तस्करी के एक बड़े मामले का पुलिस ने भंडाफोड किया है। कोल्हुई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मिनी ट्रक से सौ बोरी खाद बरामद की। नेपाल सीमा पर स्थित जोगियाबारी के निकट हुई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने मौके से एक खाद तस्कर को भी हिरासत में लिया है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है कि इतने बड़े पैमाने पर एक साथ खाद कहां से लाई जा रही थी? एसडीएम ने खाद तस्करी के मामले में कृषि विभाग को जांच के आदेश दिए हैं। भारतीय बाजार से खाद की खेप एक मिनी ट्रक से नेपाल ले जाने की सूचना पर कोल्हुई पुलिस के एसआई हौसिला प्रसाद की टीम ने नेपाल सीमा के निकट घेराबंदी की। पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया तो ट्रक से सौ बोरी खाद की खेप बरामद हुई। खाद तस्करी में ट्रक का इस्तेमाल किए ...